सलेमपुर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 तहसील वार्ड निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता रवि शंकर नारायण उपाध्याय (75 वर्ष) पुत्र स्व. डॉ. उदय नारायण उपाध्याय का मंगलवार देर रात दर्दनाक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, उपाध्याय अपने परिचित के घर भोजन करने के लिए आजाद नर्सिंग होम की ओर जा रहे थे। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद उन्होंने साइकिल से पार करने की कोशिश की। तभी भटनी की ओर से आ रही रन थ्रू ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और तहसील परिसर में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सदानंद कुशवाहा, अधिवक्ता गणेश उपाध्याय, प्रमोद तिवारी, परमानंद यादव, रत्नेश श्रीवास्तव, रमेश यादव सहित कई अधिवक्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।







