देवरिया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शहीद रामचंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज,
बसंतपुर धूसी तरकुलवा के प्रधानाचार्य डॉ. स्वतंत्र यादव को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष जिलाधिकारी देवरिया के प्रतिनिधि जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने विकास भवन के गांधी सभागार में दिया । इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ स्वतंत्र यादव को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भी भेंट किया गया। बता दें कि अभी हाल ही में देवरिया क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी डॉ. यादव को विद्यालय व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए पुरस्कृत किया था।वहीं प्रेस वार्ता में डॉ. यादव ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने में विद्यालय के प्रबंधतंत्र और शिक्षकों-कर्मचारियों की टीम भावना का अहम योगदान है। इस सम्मान का वास्तविक श्रेय विद्यालय परिवार को जाता है।विद्यालय के प्रधानाचार्य को सम्मानित किए जाने पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी, संरक्षक डॉ. गोविंद पति त्रिपाठी सहित शिक्षकों व कर्मचारियों ने बधाई प्रेषित की।बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से मुनीब प्रसाद, विनोद कुमार शाही, सुधीर कुमार, रविंद्र नाथ, खुर्शेद अहमद, सतीश कुमार शर्मा, प्रियंका शुक्ला, रवि प्रताप सिंह, बलवंत कुमार राव, नौशाद आलम, जितेंद्र सिंह गौतम, अष्टभुजा त्रिपाठी, सपना श्रीवास्तव, रामजी, निखिलेश चतुर्वेदी, राकेश कुमार सिंह, स्वर्ण चंद, योगेंद्र कुमार, अभिमन्यु यादव, रामनरेश मिश्रा, रंजीत कुमार यादव, बृजमोहन कुमार गौतम, दीपक कुमार जायसवाल, अनीता कनौजिया सहित अन्य शिक्षक-कर्मचारी शामिल रहे।







