देवरिया।जुम्मा की नमाज़ एवं मूर्ति विसर्जन के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय एवं एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के साथ नगर क्षेत्र का व्यापक भ्रमण एवं पैदल गश्त किया।इस दौरान अधिकारियों ने संवेदनशील मार्गों, धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एएसपी उत्तरी ने ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता एवं सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को क्षेत्र में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर निगरानी रखने का निर्देश देते हुए प्रबुद्धजनों एवं आम नागरिकों से संवाद कर आपसी भाईचारे की अपील की।गश्त के दौरान यातायात व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। एएसपी उत्तरी ने संबंधित पुलिस कर्मियों को यातायात सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि नमाज़ एवं विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न रहे।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराएं। एएसपी उत्तरी ने कहा कि पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।








