शोभायात्रा में घोड़े, बैंड-बाजे और विद्यार्थियों की टोलियां बनी आकर्षण का केंद्र
देवरिया। राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया का स्थापना दिवस बुधवार को बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। वर्ष 1912 में स्थापित इस विद्यालय ने 114 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी की है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा से हुई, जिसमें घोड़े, बैंड-बाजे और पारंपरिक परिधानों में सजे विद्यार्थियों की टोलियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं। शोभायात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर मोतीलाल रोड, स्टेशन रोड, तहसील रोड, सिविल लाइन रोड और कोतवाली रोड होते हुए पुनः विद्यालय में संपन्न हुई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि “जीआईसी देवरिया शिक्षा, संस्कृति और सेवा का प्रतीक रहा है। यहां से निकलने वाले छात्रों ने समाज के हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है।”उप-प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद और ज्ञानेश पांडेय ने विद्यार्थियों को अनुशासन और परिश्रम के महत्व पर प्रेरक बातें कहीं।
कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग से भाग लिया। इस अवसर पर असीम चौधरी, गोविंद सिंह, रामायण प्रसाद जायसवाल, केडी मिश्रा, रमाकांत प्रजापति, हरि मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, ललिता तिवारी, ज्योति यादव, वर्षा चौरसिया, अदिति राय, खुशबू तिवारी, कृति, अभिनव शर्मा, प्रिया, शिखा श्रेया सिंह सहित कई शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।







