मिशन शक्ति अभियान के तहत मिला मौका, कहा — “ग्रामीण बेटियां भी किसी से कम नहीं”
देवरिया। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत देवरिया जिले की प्रतिभाशाली छात्रा शिवानी यादव को एक दिन का जिलाधिकारी (डीएम) बनने का मौका मिला।जब शिवानी ने डीएम कार्यालय में कार्यभार संभाला, तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। उन्होंने प्रशासनिक कार्यप्रणाली को समझा, अधिकारियों से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली और विशेष रूप से महिला सुरक्षा व शिक्षा से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की। शिवानी ने कहा,“मुझे यह अवसर मिलने पर गर्व है। मैं आगे चलकर सिविल सेवा में जाकर समाज के विकास में योगदान देना चाहती हूं। यह दिन मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन रहेगा।”

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया|शिवानी ने बताया कि उनके पिता खेती-बारी कर परिवार और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं।उन्होंने कहा,“पिताजी ने हमेशा कहा कि शिक्षा ही जीवन बदल सकती है। उन्हीं की मेहनत और मां के सहयोग से मैं यह मुकाम हासिल कर सकी हूं।”शिवानी के पिता ने भी गर्व जताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और आज उसका नाम पूरे जिले में रोशन हुआ है।







