देवरिया। रांची से गोरखपुर जा रही 18629 रांची एक्सप्रेस ट्रेन में भटनी से देवरिया स्टेशन के बीच एक युवती और टीटीई के बीच हुआ विवाद अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वायरल वीडियो में युवती न केवल टीटीई से अभद्रता करती दिख रही है बल्कि उसे खुलेआम धमकाते हुए भी सुना जा सकता है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह युवती बिहार की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली है। वह शहर के एक मोहल्ले में अपने परिजनों के साथ रहती है और बिहार के सिवान जिले के एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि वह रोजाना ट्रेन से सिवान जाकर ड्यूटी करती है। घटना शनिवार शाम की है, जब अध्यापिका सिवान से ड्यूटी समाप्त कर रांची एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रही थी। वह ट्रेन की एसी बोगी में बिना टिकट सवार हो गई। टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई ने जब टिकट मांगा, तो युवती ने बहस शुरू कर दी। टीटीई के कई बार समझाने पर भी उसने टिकट नहीं दिखाया।
इस दौरान टीटीई ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में युवती टीटीई से कहती नजर आ रही है कि “मुझे पता है, आप जानबूझकर परेशान कर रहे हैं।” वहीं टीटीई उसे दूसरे कोच में जाने के लिए कह रहा है।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो और संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि टीटीई द्वारा वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालना नियमों के तहत उचित था या नहीं।







