देवरिया: बरहज पुलिस ने स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से छिनैती में प्रयुक्त मंगलसूत्र का लॉकेट (पीली धातु) बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, थाना बरहज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अफजल पुत्र महताब, निवासी आज़ाद नगर दक्षिणी, थाना बरहज, जनपद देवरिया को बालू छापर क्रासिंग मार्ग के पास स्थित बगीचे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से बरामदगी के बाद उसे संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।
यह मामला मु0अ0सं0-257/2025, धारा 304(2) व 317(2) बीएनएस से संबंधित है।यह वही केस है जिसमें 22 अक्टूबर 2025 को पीड़िता श्रीमती माया यादव, पत्नी मारकंडेय यादव, निवासी बढ़या हरदो थाना बरहज, ने थाना बरहज में तहरीर देकर बताया था कि बरहज सब्जी मंडी के पास शौचालय के सामने से एक युवक उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग गया था।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की तलाश में टीमें गठित की थीं। मुखबिर की सटीक सूचना और पुलिस की सक्रियता से आखिरकार आरोपी को दबोच लिया गया।







