रिपोर्टर बने

पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट करने वाले SDM पर गिरी गाज, मुख्यमंत्री ने किया सस्पेंड

राजस्थान में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले SDM साहब को अब अपनी करतूत की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस पूरे प्रकरण पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच पूरी होने के बाद सेवा समाप्ति (Termination) के निर्देश भी दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा —“जो व्यक्ति अपनी पत्नी को इस्तेमाल करके गरीब लोगों पर झूठे आरोप लगवा सकता है, उसे सम्माननीय पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।”

जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एसडीएम साहब पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बदसलूकी करते और मारपीट करते नजर आए थे। वीडियो सामने आने के बाद आम जनता और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इसकी तीव्र निंदा की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट में अधिकारी की हरकत को “अनुशासनहीनता और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा” बताया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया।सरकारी सूत्रों के मुताबिक, विभागीय जांच के बाद अधिकारी की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि

“सरकारी पद किसी की सत्ता दिखाने का साधन नहीं, बल्कि जनता की सेवा का माध्यम है। ऐसे अधिकारियों के लिए इस सरकार में कोई जगह नहीं है।”

  • Ajay Gupta

    Bureau chief

    Related Posts

    ईसाई मिशनरियाँ अब नहीं बदलवाती नाम, सरकारी योजनाओं-आरक्षण का लाभ लेने के लिए जारी रखते हैं पुरानी पहचान: पूर्वांचल में धर्मांतरण का सीक्रेट ट्रेंड, आशा वर्कर बन रही हथियार

    पूर्वांचल के कई जिलों में धर्मांतरण का एक नया ट्रेंड सामने आया है। अब ईसाई मिशनरियाँ धर्म परिवर्तन कराने वालों से नाम या सरनेम बदलने को नहीं कह रही हैं।…

    वैश्विक मंच तक पहुँची अवधी व्यंजनों की महक, UNESCO की ‘क्रिएटिव सिटीज’ सूची में शामिल हुआ लखनऊ: ‘पाक कला’ श्रेणी में मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को अपनी समृद्ध और विविध पाक कला परंपरा के लिए संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की ‘क्रिएटिव सिटीज’ सूची में शामिल किया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com