बेंगलुरु, 29 अक्टूबर 2025। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट ने जयगोपाल गरोडिया राष्ट्रोत्थान विद्यालय, कल्याण नगर, बेंगलुरु में कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए “लक्ष्य निर्धारण” विषय पर एक प्रेरक वर्कशॉप का आयोजन किया।इस वर्कशॉप में 120 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री एस.पी. वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार), सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन ट्रेनिंग एंड रिसर्च, ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट ने किया। प्रिंसिपल श्रीमती गायत्री ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया। परिचय देते हुए सुश्री दर्शिनी ने बताया कि श्री वर्मा देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद हैं, जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 39 वर्षों का अनुभव है।
श्री वर्मा ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन, गतिविधियों और चर्चा के माध्यम से छात्रों को करियर प्लानिंग और लक्ष्य निर्धारण की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि — “सकारात्मक दृष्टिकोण, दृढ़ संकल्प, उचित योजना और कड़ी मेहनत करियर में सफलता की कुंजी हैं।”
उन्होंने छात्रों को अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार करियर चुनने की सलाह दी तथा माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर अपनी अधूरी इच्छाएं न थोपें। वर्कशॉप के अंत में सभी प्रतिभागियों को ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तिका “करियर विकल्प” निःशुल्क भेंट की गई।
प्रिंसिपल श्रीमती गायत्री ने वर्कशॉप की सराहना करते हुए ट्रस्ट और विद्या यूनिवर्सिटी, मेरठ का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समन्वय मिसेज प्रीति ने किया और मिस दर्शिनी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।









