संतोष शाह
रूद्रपुर देवरियाशुक्रवार को नगर के सतासी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर प्रदेश स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में देवरिया के तिवई पहलवान अवेधश यादव ने मऊ के शिवम को हरा दिया। इस अवसर पर उन्हे पूर्वांचल केसरी का खिताब से सम्मानित किया गया। अखाड़े पर प्रतियोगिता की शुरुआत तथा विजेता, उपविजेता पहलवानों को समाजसेवी मनमथ मणि त्रिपाठी ने गदा और नकद देकर पुरस्कृत किया।

पहला सेमीफाइनल का मुकाबला शिवा इटवा और शिवम मऊ के बीच हुआ। जिसमे शिवम ने शिवा हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में देवरिया के अवधेश पहलवान ने गोरखपुर के आदित्य को पटक कर फाइनल में प्रवेश किया। गोरखपुर रेलवे के विकास और ददरी के सत्येन्द्र के बीच हुई कुश्ती में विकास विजयी रहे। बड़हलगंज के पिंटू ने करमेल बनरही के बीच हुई कुश्ती में पिंटू ने जीत दर्ज की। महिला कुश्ती देवरिया की ज्योति और भलुअनी की नेहा के बीच जोरदार कुश्ती पर लोगों ने तालियां बजाई। दोनों महिलाओं के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। देवरिया के मदन और गोरखपुर रेलवे के अनुभव,रामचक के गज और रामबाग के अभिषेक, अमन रुद्रपुर और छोटु बिरवा के बीच कुश्ती बराबर पर छुटी। इस अवसर पर आयोजक छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव, रुद्रनाथ मिश्र, धन्नंजय सिंह, अमन सिंह,कैसर अंसारी, उत्तम पांडेय, अंबुज पांडेय, रत्नेश तिवारी, सज्जाक अली, शैलेष यादव, पंकज यादव, हंसनाथ यादव, सिंकदर यादव, अशोक कृष्ण यादव, अभिषेक शर्मा, सोनू गुप्ता, प्रेम तिवारी आदि मौजूद रहे।







