कंटेनर से टकराई लग्जरी बस, महिला का पैर और किशोरी का हाथ कटा
कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर गुरुवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुरुग्राम से बिहार जा रही लग्जरी बस थरूआडीह के सामने सड़क किनारे खड़े कंटेनर (BR-28 GB-4857) से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस में करीब 100 यात्री सवार थे, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में मोतीहारी, बिहार निवासी पुष्पा (45 वर्ष) पत्नी आनंद मिश्रा का दाहिना पैर कट गया, जबकि मुजफ्फरपुर निवासी खुशी (16 वर्ष) पुत्री दशरथ मंडल का हाथ कट गया।
इसके अलावा दरभंगा निवासी संगीला देवी (45 वर्ष) पत्नी राजकुमार मुखिया और मोतीहारी निवासी दिव्यांशु (12 वर्ष) पुत्र आनंद मिश्रा को भी गंभीर चोटें आईं।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी हाटा भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस और कंटेनर को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है।







