बलिया। जनपद के गोपालनगर के पास सरयू नदी पर एक नया पक्का पुल बनने जा रहा है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग NH-31 को NH-531 से जोड़ेगा। इस पुल के निर्माण से बलिया से बिहार के सिवान तक सीधा रोड कनेक्शन स्थापित हो जाएगा।पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि पुल निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, और अब सर्वे व डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का आदेश जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की है।
बकुल्हां रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की खाली भूमि के उपयोग को लेकर बातचीत जारी है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिल सकती है।पूर्व सांसद ने आगे बताया कि महुली में गंगा नदी पर बनने वाले पक्के पुल की सभी फाइलें और डीपीआर तैयार हैं, और उम्मीद है कि बिहार चुनाव के बाद भूमि पूजन किया जाएगा।इस पुल के बनने से न केवल बलिया-बिहार के बीच संपर्क सुगम होगा बल्कि व्यापार और आवागमन को भी नई दिशा मिलेगी।







