देवरिया।मईल थाना क्षेत्र के पनिका गांव निवासी चंदन राजभर, जो तेजाब हमले में गंभीर रूप से झुलस गया था, अब जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। रविवार की शाम उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग बर्न हॉस्पिटल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि पैसा और गहनों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में बीते बृहस्पतिवार को एक आभूषण दुकानदार ने चंदन पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह समेत आधा दर्जन लोग झुलस गए थे।
चंदन की हालत गंभीर होने पर पहले उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत में सुधार न होने पर ग्रामीणों, कोचिंग के छात्रों और गांव के प्रधान प्रतिनिधि दिलीप कुमार के सहयोग से लाखों रुपये एकत्र कर उसे दिल्ली भेजा गया।
प्रधान प्रतिनिधि दिलीप कुमार ने कहा —“चंदन हमारे गांव का बेटा है, उसके इलाज में जो भी खर्च होगा, मैं और पूरा गांव मिलकर करेंगे।”
गांव में प्रधान के इस मानवीय कदम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।







