
सुसाइड नोट में लिखा, “मेरी मौत की जिम्मेदार कोमल और उसका प्रेमी विशाल है”
बरेली में अधिवक्ता कमल सागर ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपनी मौत की जिम्मेदारी पत्नी कोमल और उसके प्रेमी विशाल पर डाली है।
जानकारी के मुताबिक, कमल की पत्नी कोमल तीन महीने पहले मायके गई थी और वापस नहीं लौटी। इसके बाद उसने पति से फोन पर तलाक की मांग की। पत्नी कोमल ने अपने दो बच्चों को छोड़ दिया और प्रेमी विशाल के साथ रहने चली गई। कमल ने सुसाइड नोट में बताया कि पत्नी और विशाल की बीच हुई आपत्तिजनक चैट और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने से उनका परिवार शर्मसार हुआ है।

शामली निवासी विशाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, और पुलिस दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है। इस मामले ने परिवारिक कलह और सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव की चिंता को बढ़ा दिया है।पुलिस मामलों की जाँच में जुटी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी।







