गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पति ने अपनी 5 महीने की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को एक्सीडेंट दिखाने के लिए सिर पर पत्थर से वार किया और दाहिनी आंख भी निकाल दी।
आरोपी शव को घर से करीब 100 मीटर दूर सड़क किनारे फेंककर भाग गया। बुधवार सुबह राहगीरों ने जब महिला का लहूलुहान शव देखा तो डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू की।पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी पति मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि मंगलवार को मुकेश पत्नी सुषमा को दवा कराने के बहाने घर से लेकर निकला था। रास्ते में किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने गन्ने के खेत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
मृतका के भाई वीर प्रताप यादव ने बताया कि सुषमा की शादी 13 फरवरी 2023 को लव मैरिज के रूप में हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद से ससुराल पक्ष दहेज में बाइक और भैंस की मांग कर रहा था। उन्होंने अप्रैल तक मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उससे पहले ही सुषमा की निर्ममता से हत्या कर दी गई।
भाई के अनुसार, मई में सुषमा के साथ मारपीट की शिकायत नवाबगंज थाने में दी गई थी। तब पंचायत में समझौता कर ससुरालवालों ने आगे परेशान न करने का वादा किया था।हत्या के बाद आरोपी मुकेश अयोध्या भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पटपड़गंज पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।सुषमा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति मुकेश सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या व दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।







