वाराणसी। कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित होटल टाउन हाउस में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दिल्ली और कोलकाता की चार युवतियों को अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, जबकि एक रशियन युवती और होटल का मैनेजर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात होटल में छापा मारा तो अफरा-तफरी मच गई। मौके से होटल मैनेजर उमेश यादव भाग निकला, जबकि OYO होटल मैनेजर अमन राय को गिरफ्तार कर लिया गया। होटल का संचालन वाराणसी निवासी पीयूष जायसवाल की फ्रेंचाइज़ी के रूप में हो रहा था।
फोरेंसिक टीम ने कमरों से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस के मुताबिक, फरार रशियन युवती की पहचान और वीजा विवरण की जांच की जा रही है। पकड़ी गई चारों युवतियों में तीन कोलकाता और एक दिल्ली की निवासी बताई जा रही हैं। दिल्ली की युवती कॉल सेंटर में नौकरी करती है, जबकि बंगाली युवतियां पारिवारिक व्यापार से जुड़ी हैं।
एडीसीपी नीतू कात्यान ने बताया कि होटल में देह व्यापार के अवैध धंधे को लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।







