
*आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में ््््््््््
्75वी आजादी के अमृत महोत्सव को सिलापट को उल्टा लटका कर ग्राम पंचायत भवन सिसवा तालिब में सरकार के आदेशों का किया गया उल्लंघन, अब तक नही लगा स्मारक पट्टिक,
*संत कबीर नगर 20 दिसंबर 2023।* प्रधानमंत्री *नरेंद्र मोदी* ने सभी ग्राम पंचायत में75वी आजादी अमृत महोत्सव *स्मारक पट्टी* स्थापित करने की घोषणा की थी। जिनका उद्देश्य यह था कि देश उन बीर सपूतों के याद में उनके द्वारा अपने देश की शान मां और आज के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके। उसके लिए भारत के यससवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक मुहिम चलाकर जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक खिलाफत तैयार कराया था जिन्हें विशेष कर 15 अगस्त 2023 के दिन ही यथा स्थान अमृत सरोवर के पास लगाने के लिए निर्देशित कर दिया गया था लेकिन गौर तलब रहेगी उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए सिमरियावा विकासखंड के ग्राम पंचायत सिसवा तालिब में उक्त सिलपत को यथा स्थान न देकर अपित अधूरे ग्राम पंचायत भवन में सीधे के बजाय उल्टा रखवा दिया गया जिस पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों की नजर नहीं पड़ पाई क्या उन वीर सपूत ऑन के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की मान सम्मान आज के लिए अपनी कुर्बानी दे दी,चाहे वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वीर शहीद व वीरांगना के रूप में ही हो उनके प्रति क्या यही सच्ची श्रद्धांजलि है
*उक्तशीलाफट को अमृत सरोवर, पंचायत भवन या विद्यालय के पास स्थापित कराने का दायित्व ग्राम प्रधान से लेकर विकासखंड व जिले के उच्च अधिकारियों को सौंपा गया था, *लेकिन यदि बात विकासखंड सेमरियावां का किया जाये तो यहां अधिकारियों व कर्मचारियों का गैर जिम्मेदाराना कार्य देखनें को उसे समय मिला जब जिला स्तरीय सोशल आडिट टीम द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास के कार्यों का स्थलीय और भौतिक सत्यापन करने के बाद सोशल आडिट टीम की लीडर अपने टीम के साथ सोशल ऑडिट कर रही थी * जो अब तक *शीलापट* ही स्थापित नहीं करा पाए।
विकासखंड सेमरियावां के ग्राम पंचायत सिसवा तालिब में ग्राम प्रधान व अधिकारियों का दायित्व उस समय देखने को मिला। इस तरह बेहरमानी से रखी हुई सिलापट को उक्त ग्राम प्रधान द्वारा न लगवाकर सरकार के आदेशों की अवहेलना की गई।*
के के मिश्रा जर्नलिस्ट