
सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में खेल महाकुंभ को लेकर
बच्चों का अभ्यास हुआ पूर्ण
सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में कल 10:30 बजे होगा खेल महाकुंभ का आयोजन।
सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपना खेल महाकुंभ में जौहर दिखाने के लिए जमकर किया अभ्यास।
*संतकबीरनगर*जिले का सबसे प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल स्कूल हमेशा छात्रों के हित के लिए चाहे वह पठन-पाठन की व्यवस्था को लेकर हो या उनके शारिरिक की विकास के लिए खेल कूद का कार्यक्रम हो नए आयाम स्थापित किया हैउसी क्रम में सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया है जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जमकर अभ्यास किया है खेल महाकुंभ में प्रदर्शन करने में ही जिन छात्र छात्राओं ने बेहतर किया है उन्हें समय-समय पर सूर्या ग्रुप के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया है, सम्मान पाकर बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा है छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गुरुवार को सुबह 10:30 बजे सूर्या कैंपस में खेल महाकुंभ का आगाज होगा और बच्चे अपनी-अपनी प्रतिभाओं का जौहर दिखाएंगे सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे शैक्षिक संस्थान में बच्चों के बेहतर मानसिक विकास के बाद शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है उन्होने ये भी कहा है कि यह बच्चे देश के भविष्य हैं आगे चलकर यह बच्चे देश के लिए खेलेंगे इसलिए समय-समय पर इस तरह की प्रतिभाओं का आयोजन करना बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए बेहतर होगा।