
सेमरियावां में बन रहा पहला पैरामेडिकल कालेज,उलेमाओं, राजनीतिक व समाजिक हस्तियों द्वारा रखी गयी इमारत की नींव
संग-ए-बुनियाद कार्यक्रम में क्षेत्र सहित बाहर की प्रसिद्ध हस्तियां हुई शामिल सभी ने ARC कॉलेज के प्रबंध तंत्र की जमकर करी प्रशंसा
इलाके के लोगो क़ो बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए पैरामेडिकल कॉलेज की हुई स्थापना प्रबंधक शमशेर अहमद
नए वर्ष में ARC डिग्री कॉलेज मुड़ाडीहा बेग के प्रबंध तंत्र ने उजियार क्षेत्र के लोगो को बड़ी सौगात देते हुए पैरामेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया है। जहां आज सेमरियावां क्षेत्र में बनने वाले पहले पैरामेडिकल कालेज की संग-ए-बुनियाद रखी गयी है जिसमें उलेमाओं, राजनीतिक व समाजिक हस्तियों द्वारा इमारत की नींव रखकर प्रबंध तंत्र द्वारा कराये जा रहे इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की गयी।
आपको बता दें कि ARC पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की बेहतरीन सफलता के बाद पैरामेडिकल कॉलेज की संग-ए-बुनियाद कार्यक्रम में पहुंचे दारुल उलूम इस्लामिया बस्ती के नाज़िम मौलाना ज़हीर अनवार क़ासमी ने कहा कि इलाके के लोगों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए यह कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की व्यवस्था के बाद अब मेडिकल कोर्स की व्यवस्था बहुत ही बेहतरीन है। एआरसी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक शमशेर अहमद ने बताया क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना किया जा रहा है। उन्होंने बताया सबसे पहले अत्याधुनिक उपकरणों से लैस 100 बेड का अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। अस्पताल के संचालन के बाद बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम सहित ओटी टेक्नीशियन शिक्षा के लिए कॉलेज की स्थापना होगी। इस अस्पताल की स्थापना से क्षेत्र को लोगों को गंभीर मरीज के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। क्षेत्र की बालिकाओं को एएनएम, जीएनएम व बीएससी नर्सिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शैक्षणिक भवन के अलावा गर्ल्स एवं ब्वॉयज हॉस्टल, फुटपाथ, अंडरग्राउंड सीवरलाइन, लिफ्ट, यूपीएस सिस्टम, गार्डन, पार्क का निर्माण होगा। पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र में खुशी की लहर है। हर लोग एआरसी ग्रुप के लोगों की प्रशंसा कर रहे हैं। इस मौके पर उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शोएब अहमद नदवी, सपा नेता मुहम्मद अहमद, मौलाना बशीर अहमद, मौलाना ज़हीर अनवार, शमशेर अहमद, मौलाना मुशीर अहमद, प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह, मुनीरुल हसन चौधरी, मौलाना अतीकुर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, मुनीर आलम खान, इनामुल्लाह कुरैशी, सय्यद मुहम्मद दानिश, अरशद जलाल, फिरोज अहमद, वसी अहमद खान, डॉ. मुहम्मद अजमल, फिरोज अहमद, हाफ़िज़ मक़सूद अहमद नदवी, प्रधानाचार्य जमाल अहमद,डा.मुनाजिर बारी, नेसार अहमद, फैय्याज अहमद, शकील अहमद, मोकर्रम हुसैन, कामिल अहमद, फैजान अहमद, कमरे आलम सिद्दीकी, एजाज मुनीर, मसीहुद्दीन, अबूजर चौधरी, तनवीर चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।