रिपोर्टर बने

शीशमहल की बात, सवाल- क्या किसी SC/ST परिवार से हुए एक साथ 3 सांसद… PM मोदी ने नाम लिए बिना ही केजरीवाल से लेकर गाँधी परिवार तक का उतार दिया नकाब

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई हैं। उन्होंने इसी के साथ कॉन्ग्रेस और AAP समेत विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने देश के कुछ नेताओं पर अर्बन नक्सलों की भाषा बोलने का आरोप लगाया है और इसे देश का दुर्भाग्य बताया है। पीएम मोदी ने आयकर सीमा को ₹12 लाख तक बढ़ाने को घावों पर बैंडेज बताया है। जाति की राजनीति करने को लेकर भी उन्होंने कॉन्ग्रेस को घेरा है।

मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को लोकसभा में पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने विचार रखे हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को नए भारत का आत्मविश्वास जगाने वाला बताया। पीएम मोदी ने गरीबी पर काम करने को लेकर भी कॉन्ग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबी हटाने को झूठे नारे नहीं दिए बल्कि सच्ची सेवा की।

पीएम मोदी ने कहा, “जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो खिंचा कर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।” पीएम मोदी ने यह जवाब राहुल गाँधी की राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ‘बोरिंग’ वाली टिप्पणी को लेकर दिया। पीएम मोदी ने राजीव गाँधी के ‘₹1 में 15 पैसे’ वाले बयान के सहारे कॉन्ग्रेस को घेरा।

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष में हताशा फैली हुई है, इसलिए वह कुछ भी बोलते है। पीएम मोदी ने बताया कि सरकार का कबाड़ ही बेचने से ₹2300 करोड़ मिले हैं। उन्होंने गाँधी जी के सिद्धांतों को भी लोकसभा में बताया। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ, इससे पैसा विकास में लगा।

पीएम मोदी ने गिनाया कि हर साल जल जीवन मिशन से ही एक परिवार को ₹40 हजार का फायदा ले रहा है। वहीं आयुष्मान कार्ड से ₹1.20 लाख करोड़ का फायदा लोगों को हुआ है। पीएम मोदी ने सूर्य घर योजना से होने वाले ₹25 हजार तक का लाभ भी गिनाया। पीएम मोदी का भाषण आप नीचे लगे लिंक में सुन सकते हैं।

उन्होंने कहा, “2014 से पहले ऐसे बमगोले फेंके गए थे कि देश वासियों का जीवन छलनी हो गया था। हम धीमे-धीमे वह भरते हुए आगे बढ़े थे। ₹2 लाख की इनकम टैक्स की लिमिट 2014 में थी। अब यह बढ़ कर ₹12 लाख हो चुकी है। रास्ते में लगातार घाव भरते गए, अब बैंडेज लगाया गया है।”

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के कुछ दल देश पर आप-दा बन कर गिरे हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह संविधान को जीने वाले लोग हैं। उन्होंने 2014 के बाद विपक्ष की कम सीटें होने के बावजूद उसे संसदीय प्रक्रियाओं में हिस्सा दिए जाने की बात याद दिलाई। पीएम मोदी ने लोकसभा में अरविन्द केजरीवाल का नाम लिए बिना शीशमहल को लेकर उन्हें घेरा।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे हैं, जो देश को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब जाति की बात करना फैशन हो गया है। गाँधी परिवार से तीन सांसद होने की बात होने को लेकर उन्होंने हमला किया। पीएम मोदी ने पूछा कि किस SC-ST परिवार से अभी तक तीन सांसद एक साथ हुए हैं।

  • Related Posts

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    हार्ट अटैक से ग्राम प्रधान की मौत

    गोंडा। परसपुर ब्लॉक के खरथरी गांव की प्रधान ज्योति मिश्रा (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके ससुर व पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्र ने बताया कि करीब तीन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com