
गोंडा । जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यरत दो चौकी प्रभार समेत 10 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बदलाव कर दिया है। तबादला का आदेश जारी कर पुलिस कर्मियों को नवीन स्थलों पर पहुंचकर कार्यभार संभालने को कहा गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने मंगलवार को दर्जी कुआं चौकी प्रभारी संजीव कुमार राय को गौरा चौकी भेजा है। जिगना चौकी के प्रभारी सुनील कुमार पॉल को दर्जीकुआं चौकी में तैनाती दी गई है। थाना इटियाथोक से विजय प्रकाश को चौकी प्रभारी जिगना बनाया गया। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक गौरव सिंह तोमर को थाना करनैलगंज, कामेश्वर राय को थाना तरबगंज, जनेश्वर सिंह को थाना उमरी बेगमगंज, तारकेश्वर प्रसाद को सम्मान सेल में तैनाती दी गई। उपनिरीक्षक धीतेंद्र सिंह को थाना खरगूपुर से देहात कोतवाली भेजा गया। थाना नवाबगंज में रहे माया राम को जनसूचना प्रकोष्ठ में तैनाती दी गई। थाना मनकापुर में रहे उपनिरीक्षक उमेश सिंह को उसी थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक का चार्ज दिया गया।