
गोंडा । सोमवार रात हुए अलग-अलग हादसों में उत्तराखंड की महिला श्रद्धालु समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, बहराइच मार्ग पर हुए हादसे में दूल्हे के सगे भाई और चाचा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसरा है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वजीरगंज थानाक्षेत्र में अयोध्या हाईवे पर अनभुला गांव के पास सोमवार देरशाम किसी बस की चपेट में आकर महाकुंभ स्नान कर लौट रही वृद्धा देवकी देवी पत्नी डिकर सिंह निवासी तालिसर पिथौरागढ़ उत्तराखंड गम्भीर रूप से घायल हो गई। उसे आननफानन सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बस यात्री कुंदन सिंह निवासी देवरी खटीमा ने बताया कि निजी बस से 50 श्रद्धालु प्रयागराज स्नान के बाद घर वापस लौट रहे थे। अनभुला गांव के पास बस यात्री कुछ काम से रुके। इसी दौरान नीचे उतरी वृद्धा की दूसरी बस की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गयीं। कुंदन सिंह ने बताया कि देवकी देवी उनकी गांव की ताई लगती हैं। उनके दो बेटे हैं जिसमें नारायण सिंह सेना में और गिरीश सिंह घर पर रहते हैं। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि महिला के सहयात्री कुन्दन सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।