
ब्यूरो रिपोर्ट /अशोक सागर
गोंडा। कैंसर व हार्मोन जैसी महंगी जांचें मरीजों को काफी परेशान कर रही थीं। अभी तक ये जांचें मेडिकल कॉलेज में नहीं होती थीं। इसके कारण मरीजों को लखनऊ तक का सफर करना पड़ता था। ऐसे में अब मेडिकल कॉलेज में मॉड्युलर पैथोलॉजी का निर्माण कराया जा रहा है। इसे पहली मार्च से शुरू करने की योजना बनाई गई है। इसके शुरू होने से 2500 रुपये से शुरू होने वाली कैंसर की जांच मरीज यहां पर एक रुपये के पर्चे पर करा सकेंगे।
पीओसीटी संस्था के सहयोग से क्षेत्रीय निदान केंद्र में माड्यूलर पैथाेलॉजी शुरू करने की कवायद की जा रही है। इसमें करीब 21 लाख की अत्याधुनिक बायोकेमिस्ट्री मशीन 480 थ्रूपुट भेजी गई है। इसके कारण चार घंटे में मिलने वाली जांच रिपोर्ट महज 45 मिनट में मिल जाएगी। लैब टेक्नीशियन विनय शुक्ल ने बताया कि अत्याधुनिक मशीनों से जांच की गुणवत्ता में सुधार होगा।
पैथाेलॉजी प्रभारी रमन सिंह ने बताया कि लैब का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कुछ मशीनें आ गई हैं। कई और अत्याधुनिक मशीनें आने वाली हैं। एक मार्च से नई मॉड्युलर पैथाेलॉजी की शुरुआत की जाएगी।
कैंसर सहित 100 से अधिक जांचों का होगा विस्तार
– लैब टेक्नीशियन के अनुसार सीए 19-9 से अग्न्याशय के कैंसर का पता लगाया जा सकेगा। सीए 125 से डिम्ब ग्रंथि के कैंसर की जांच की जाएगी। सीए 15-3 से ब्रेस्ट कैंसर की पहचान हो सकेगी। इसी प्रकार सात से अधिक प्रकार की कैंसर की जांचें हो सकेंगी।
– इलेक्ट्रोलाइट से किडनी के मरीजों में सोडियम, पोटेशियम क्लोराइड आदि की जांच हो सकेगी। हार्मोन संबंधी जांच ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन एचसीजी गर्भावस्था का पता लगाने के लिए की जाएगी। ओव्यूलेशन की जांच के लिए प्रोजेस्टेरान टेस्ट किया जाएगा। एंटी-मुलरियन हार्मोन, मोनोपॉज टेस्ट सहित कई हार्मोन की जांच की सुविधा मिलेगी।