रिपोर्टर बने

‘जनशक्ति सर्वोपरि, सुशासन जीता’: 27 साल बाद मिली सत्ता तो PM मोदी ने दिल्ली को दी चौतरफा विकास की ‘गारंटी’, केजरीवाल ने कबूली हार, कहा- रचनात्मक विपक्ष बनेंगे

दिल्ली चुनावों के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी ने और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार को स्वीकार लिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की इस जीत पर दिल्ली की जनता को धन्यवाद कहा है और अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया है।

पीएम मोदी ने दिल्ली नतीजे आने के बाद अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा- “जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।”

जनशक्ति सर्वोपरि!विकास जीता, सुशासन जीता।दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025

उन्होंने वादा किया, “दिल्ली के चौतरफा विकास और यहाँ के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”

वहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनावों के नतीजे देखने के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “हमें जनता का फैसला स्वीकार है। बीजेपी को इस जीत पर बधाई। उम्मीद है जिस आशा के साथ जनता ने उन्हें बहुमत दिया है उनकी उम्मीदों पर वो खरा उतरेंगे। हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे।”

pic.twitter.com/X2CKGVpE9G— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2025

आगे केजरीवाल ने अपने पिछले 10 साल में किए कामों का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा, “हमें पिछले 10 सालों में जनता ने मौका दिया। हमने बहुत सारे काम किए। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में और भी अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुँचाने के लिए कोशिश की। दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को हमने सुधारने की कोशिश की। अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम न केवल एक कंस्ट्रक्टिव अपोजिशन का रोल निभाएँगे बल्कि हम समाज सेवा, जनता के सुख-दुख में काम आना, व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जरूरत होगी हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएँगे, क्योंकि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए।”

बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है। चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा अभी तक 20 सीटों पर पूर्ण रूप से जीत हासिल कर चुकी है और बाकी की 27 सीटों पर वो लगातार आगे चल रही है। इस हिसाब से भाजपा के खाते में 47 सीटे आती दिख रही हैं और आम आदमी पार्टी के हिस्से 23 सीटें। इस चुनाव में भी कॉन्ग्रेस को एक सीट नहीं मिली है।

  • Related Posts

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    हार्ट अटैक से ग्राम प्रधान की मौत

    गोंडा। परसपुर ब्लॉक के खरथरी गांव की प्रधान ज्योति मिश्रा (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके ससुर व पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्र ने बताया कि करीब तीन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com