रिपोर्टर बने

कौन हैं एलन के 13वें बच्चे को पैदा करने का दावा करने वाली एशले क्लेयर, कहा- X पर हुई सेटिंग: टेस्ला CEO को बताया हँसमुख और स्मार्ट

दुनिया के सबसे मशहूर अमीरों में से एक टेस्ला CEO, Space X के मालिक एलन मस्क अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह एक महिला है जिसका नाम एशले सेंट क्लेयर है। एशले ने अपने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि वह एलन मस्क के बच्चे की माँ बनी हैं।

एशले ने पोस्ट में क्या लिखा

एशले ने वैलेंटाइन डे के मौके पर शेयर एक पोस्ट में लिखा, “पाँच महीने पहले, मैंने एक बच्चे को जन्म दिया। एलन मस्क उसके पिता हैं। मैंने अपने बच्चे की प्राइवेसी और सेफ्टी की रक्षा के लिए पहले इसका खुलासा नहीं किया, लेकिन हाल के दिनों में, मुझे साफ हो गया कि मीडिया ऐसा कर सकती है, भले ही उससे हमें कितना ही नुकसान हो…।”

Alea Iacta Est pic.twitter.com/gvVaFNTGqn— Ashley St. Clair (@stclairashley) February 15, 2025

एशले ने आगे लिखा, “मैं अपने बच्चे को एक आम सुरक्षित वातावरण में बड़े होने देना चाहती हूँ। इस कारण से मैं मीडिया से अनुरोध करती हूँ कि वे हमारे बच्चे की निजता का सम्मान करें और आक्रमक रिपोर्टिंग करने से बचें।”

कौन है एशले सेंट क्लेयर

बता दें कि एलन मस्क को लेकर दावा करने वाले एशले सेंट क्लेयर एक प्रसिद्ध लेखक, कॉलमिस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वे अपने राजनीतिक बयानों और सामाजिक मुद्दों पर विचारों के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा एशले ने “एलिफेंट्स आर नॉट बर्ड्स” नामक एक किताब लिखी है, जो अमेरिका में चर्चा का विषय बनी थी।

वह कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के साथ तस्वीरों में दिखने की वजह से भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रह चुकी हैं। इन हस्तियों में एक नाम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शामिल हैं। हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर एलन मस्क के बच्चे के जन्म की घोषणा करके चर्चा बटोरी है।

कैसे शुरू हुआ रिश्ता

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के अनुसार उनके और एलन मस्क के रिश्ते की शुरुआत मैसेजों से हुई थी। एशले ने कहा कि मस्क बहुत हँसमुख हैं और बहुत स्मार्ट भी। उन्होंने जब मैसेज भेजा तो वो शायद एक मीम था। इसके बाद बातचीत शुरू हुई। उनकी पहली मुलाकात ट्विटर हेडक्वार्टर में हुई थी। वहाँ उन्होंने एलन का इंटरव्यू लिया और फिर उन्हें मैसेज आया। यही से दोनों में रोमांस की शुरुआत हुई। इसके बाद एशले को एक शानदार अपार्टमेंट रहने को मिला। मगर जब वो प्रेगनेंट हुई तब अकेली थीं। इन्फ्लुएंसर के अनुसार दोनों के बच्चे के बारे में बताने से उन्हें मना किया गया था।

बच्चे की देखरेख के लिए करेंगी एलन से बात

एशले ने कहीं भी अपने बच्चे के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा है कि वो खुश हैं। उनका बच्चा स्वस्थ है। अब उनका प्रतिनिधि इस बाबत एलन से बातचीत करने में जुटा है ताकि बच्चे को पालने के लिए एग्रीमेंट हो सके।

एशले को लेकर एलन मस्क की प्रतिक्रिया

एशले के इस पोस्ट के बाद अरबपति मस्क की प्रतिक्रिया का लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन एलन ने भी तक इसपर कुछ नहीं कहा है। लेकिन, इस मामले पर उनकी एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उस पोस्ट में दिख रहा है कि एशले सेंट क्लेयर किसी से कह रही थी कि उन्हें एलन मस्क की शादी के लिए अटेंशन चाहिए और वो आदमी उन्हें बता रहा है कि उनके बच्चे हैं। इसी पोस्ट को देखने के बाद एलन ने लिका- whoa। अब लोग इस प्रतिक्रिया के अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं।

Whoa— Elon Musk (@elonmusk) February 15, 2025

12 बच्चों के पिता है एलन मस्क

गौरतलब है कि कि एलन मस्क के कुल 12 बच्चे हैं। अगर एशले का दावा सच है तो ये उनका 13वाँ बच्चा होगा। उनक पहली पत्नी से 5बच्चे हैं जबकि सिंगर ग्रिम्स से उनके तीन बच्चे हैं और न्यूरालिंक की एक्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस से जुड़वां बच्चे हैं।

  • Related Posts

    पेपरलेस होगी जनगणना, जाति के आँकड़े भी किए जाएँगे इकट्ठा, घर से लेकर रोजगार तक हर डिटेल होगी दर्ज: जानिए कौन से नए सवाल पूछे जाएँगे, कितनी लंबी होगी प्रक्रिया

    भारत के इतिहास में पहली बार 2027 की जनगणना डिजिटल तरीके से होने जा रही है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन 16 जून 2025 को जारी किया गया ।…

    ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों की

    कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की नई आरक्षण सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह नई सूची राज्य की सत्तारूढ़ ममता बनर्जी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com