रिपोर्टर बने

स्टालिन ने जिस ‘₹’ को मिटाया उसे तमिलनाडु के धर्मलिंगम ने ही देश को दिया, पिता रहे हैं DMK के MLA: कहा- ऐसी कल्पना नहीं थी, सीतारमण बोलीं- इससे बढ़ेगा अलगाववाद

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु की स्टालिन सरकार के बजट से ‘₹’ चिह्न हटाने के निर्णय की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि यह कदम अलगाववाद की भावना को बढ़ाने वाला है। वित्त मंत्री ने स्टालिन सरकार के इस फैसले की टाइमिंग पर भी प्रश्न उठाए हैं। वहीं ‘₹’ चिह्न डिजाइन करने वाले तमिल प्रोफ़ेसर डी उदय कुमार ने इस विवाद पर आश्चर्य प्रकट किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के इस कदम को लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी राय रखी है। उन्होंने पूछा है कि DMK सरकार ने अब ‘₹’ को हटाया है लेकिन उसने 2010 में प्रश्न क्यों नहीं उठाए थे जब कॉन्ग्रेस की केंद्र सरकार ने इसे अपनाया था। वित्त मंत्री ने कहा कि तब तो DMK इस सरकार का हिस्सा भी थी।

நாளை தாக்கல் செய்யப்படும் தமிழ்நாடு பட்ஜெட் 2025-26 ஆவணங்களில் இருந்து அதிகாரப்பூர்வ ரூபாய் சின்னமான '₹' ஐ நீக்கியுள்ளதாக திமுக அரசு அறிவித்துள்ளது. திமுகவிற்கு (@arivalayam) உண்மையிலேயே '₹' உடன் பிரச்சனை இருந்தால், 2010 ஆம் ஆண்டு @INCIndia தலைமையிலான ஐக்கிய முற்போக்கு…— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) March 13, 2025

उन्होंने कहा, “₹ चिह्न पूर्व DMK विधायक एन. धर्मलिंगम के पुत्र उदयकुमार द्वारा डिजाइन किया गया था। अब इसे हटाकर DMK ना केवल एक राष्ट्रीय प्रतीक को अस्वीकार कर रही है, बल्कि तमिलनाडु के एक युवा के काम को भी पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है।”

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि रुपया शब्द संस्कृत से आया है और इस शब्द का उपयोग तमिल संस्कृति में लम्बे समय से होता आया है। उन्होंने श्रीलंका, सेशेल्स, मॉरीशस समेत और कई देशों के उदाहरण दिए जहाँ रुपया या इससे मिलता-जुलता शब्द मुद्रा के नाम के लिए उपयोग में लाया जाता है।

उन्होंने इसे दक्षिण एशिया की सांझी विरासत बताया है। DMK सरकार पर वित्त मंत्री ‘₹’ चिह्न हटा कर राष्ट्र की अखंडता कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यह कदम अलगाव की भावना भड़काने वाला है और इससे देश की एकता को खतरा है।

वहीं ‘₹’ चिह्न को डिजाइन करने वाले डॉ उदय कुमार धर्मलिंगम ने इस पूरे विवाद पर हैरानी जताई है। वह स्वयं तमिलनाडु के रहने वाले हैं और DMK के पूर्व विधायक के ही बेटे हैं। वर्तमान में धर्मलिंगम IIT गुवाहाटी में प्रोफ़ेसर हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे विवाद की कभी कल्पना नहीं की थी।

धर्मलिंगम ने 2010 में ‘₹’ डिजाइन किया था। तब की UPA सरकार ने इसके लिए एक प्रतियोगिता करवाई थी। इसमें 3300 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। इनके बीच से धर्मलिंगम के डिजाइन को मंजूरी मिली थी। तब से यह चिह्न उपयोग में है। भारतीय मुद्रा के साथ ही इसे बजट और यहाँ तक कि रिजर्व बैंक के डिजिटल रुपया में भी उपयोग किया गया है।

TN State Planning Commission’s executive vice chairperson says the ₹ symbol was dropped because it was based on the Devanagari script. TN CM Thiru @mkstalin has surrounded himself with such nincompoops. Mere advertisements and meaningless decisions to hide incompetence:… pic.twitter.com/50ajWjim96— K.Annamalai (@annamalai_k) March 13, 2025

DMK सरकार के इस कदम पर तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष K अन्नामलाई ने कहा है कि उदयकुमार के डिजाइन को स्टालिन के पिता करूणानिधि ने सराहा था लेकिन उनके बेटे अब इसे नकार रहे हैं। उन्होंने इसे तमिलनाडु के बेटे का अपमान बताया है।

  • Related Posts

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    हार्ट अटैक से ग्राम प्रधान की मौत

    गोंडा। परसपुर ब्लॉक के खरथरी गांव की प्रधान ज्योति मिश्रा (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके ससुर व पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्र ने बताया कि करीब तीन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com