रिपोर्टर बने

सेना की कस्टडी से भागा… नदी में कूद कर मर गया लश्कर का OGW इम्तियाज: Video वायरल, जंगल में छिपे आतंकियों को दिए थे खाना और अन्य सामान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले मे लश्कर-ए-तैय्यबा के ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) ने नदी में कूदकर जान दे दी। इम्तियाज अहमद माग्रे ने सुरक्षा बलों की पूछताछ से बचने के लिए यह कदम उठाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद इम्तियाज के परिवार और कुछ राजनीतिक दलों ने सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुरक्षाबलों के अनुसार, अहरबल क्षेत्र निवासी इम्तियाज अहमद माग्रे को शनिवार (03 मई 2025) को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उस पर आतंकियों से जुड़े होने का शक था। पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसने कुलगाम के तंगीमार्ग जंगल में छिपे आतंकियों को भोजन और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई थी। साथ ही उसे लश्कर आतंकियो के ठिकानों की जानकारी भी थी।

रविवार (04 मई 2025) की सुबह जब अहमद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम को तंगीमार्ग के जंगल में आतंकी ठिकाने की ओर ले जा रहा था। तभी अचानक सुरक्षा बलो के हाथों से वह भाग निकला और वैशव नदी में छलाँग लगा दी। नदी में डूबने से अहमद की मौत हो गई।

कुलगाम के तंगीमर्ग से इम्तियाज अहमदआतंकवादियों की मदद करने की बात कबूल कीदक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों को पनाह देने का आरोपीसशस्त्र बलों ने उसे आतंकवादियों के ठिकाने तक ले जाने के लिए कहारास्ते में वह विश्वा नदी में कूद गया और डूब गया pic.twitter.com/Pydq3YwgRE— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) May 5, 2025

इस पूरी घटना का वीडियो ड्रोन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। 38 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है जंगल के पास एक व्यक्ति खड़ा है। फिर अचानक दौड़ते हुए नदी में कूद जाता है। नदी का बहाव तेज होने के चलते वह उसी के साथ बहता चला जाता है। आगे चलकर वह नदी में डूब जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है। वीडियो में उसके आसपास कोई भी सुरक्षाबल का जवान या अन्य व्यक्ति नहीं दिख रहा है।

मामले में न्यायिक जाँच की माँग

वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने सेना का विरोध किया। अहमद के परिवार ने दावा किया कि इम्तियाज को सेना ने शुक्रवार (02 मई 2025) को उनके घर से उठाया था। दो दिन बाद उसकी लाश नदी में मिली। परिवार ने इसे हिरासत में हत्या का मामला बताया।

वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस घटना को साजिश करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, कुलगाम में एक और लाश नदी से बरामद हुई है, जिससे साजिश के गंभीर आरोप उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इम्तियाज माग्रे को सेना ने दो दिन पहले उठाया था और अब रहस्यमयी तरीके से उसका शव नदी में मिला है।”

महबूबा मुफ्ती के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

उन्होंने आगे लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में शांति को पटरी से उतारने, पर्यटन को बाधित करने और पूरे देश में सांप्रदायिक सद्भाव को कमजोर करने की एक सोची-समझी कोशिश प्रतीत होती है।” अध्यक्ष ने हमले के बाद मनमाने ढँग से गिरफ्तारियों और कार्रवाईयों पर आपत्ति जताई है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद सैयद आगा रुहुल्लाह मेहदी ने भी माग्रे की मौत को मानवाधिकार का उल्लंघन करार दिया। उन्होंने कहा, “कश्मीरियों को पहलगाम हमले के बाद सामूहिक सजा के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। हिरासत में हत्या और मनमानी गिरफ्तारी लोकतांत्रिक सिद्धांतो का उल्लंघन है।”

मामला तूल पकड़ने के बाद सामाजिक कल्याण मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता साकिना इट्टू ने इम्तियाज के परिवार से मुलाकात की। उन्होने घटना की न्यायिक जाँच की माँग की। उन्होंने कहा, “माग्रे एक गरीब परिवार से था और हाल ही में मजदूरी करके लौटा था। उसकी मौत ने स्थानीय लोगों में डर पैदा कर दिया है। सच सामने आना चाहिए।”

अफवाहों पर सेना का बयान

वहीं, घटना के बार में फैली अफवाहों पर सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना ने कहा कि अहमद की मौत के लिए सुरक्षा बलों को गलत तरीके से जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ये गलत है। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है और ड्रोन वीडियो को सबूतों के तौर पर पेश किया जा रहा है।

  • Related Posts

    गंगेश सिंह को बनाया गया राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश  

      ब्यूरो संवाददाता / अशोक सागर  गोंडा । करनैलगंज के रहने वाले गंगेश सिंह को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश चुना गया…

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com