रिपोर्टर बने

उदयपुर में हिंदू सब्जी वाले पर मुस्लिमों ने तलवार से किया हमला, भीड़ इकट्ठा कर दुकान में आग लगाई दी: ‘नींबू’ विवाद में ‘कन्हैया लाल कांड’ दोहराने का प्रयास

राजस्थान के उदयपुर में एक हिन्दू सब्जी विक्रेता पर मुस्लिम भीड़ ने हमला कर दिया। उसको तलवारों से काट कर घायल कर दिया गया। उसकी दुकान पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने पत्थरबाजी भी की। कट्टरपंथी भीड़ ने सब्जी मंडी में आगजनी भी की। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना शुक्रवार (16 मई, 2025) को हुई। उदयपुर की धानमंडी इलाके में स्थित सतबीर नाम के हिन्दू सब्जी विक्रेता की दुकान पर कुछ मुस्लिम युवक सब्जी खरीदने आए थे। सब्जी खरीदने के दौरान नींबू के भाव को लेकर मुस्लिमों ने झगड़ा चालू किया।

सतबीर ने उनसे जाने को कहा तो वह हमलावर हो गए। उन्होंने सतबीर के ऊपर पत्थर फेंके और गाली-गलौज की। उन्होंने आसपास की दुकानों पर भी हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। सतबीर और उसके साथी जब तक इस हमले से संभलते, मुस्लिम युवक पूरी भीड़ लेकर आ गए।

इस बार उन्होंने सतबीर पर तलवारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। रिपोर्ट्स में यह भी बताया कि भीड़ ने इसके बाद आसपास मौजूद सब्जी की दुकानों में आग लगा दी। घायल सतबीर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मामले में हिन्दू संगठनों ने उदयपुर में प्रदर्शन कर कार्रवाई की माँग की है। हमला करने वाले युवक मौके से फरार हैं। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वह दोषियों पर जल्द कार्रवाई करेगी। माहौल को देखते हुए अतिरक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।

उदयपुर में इस घटना ने मजहबी तनाव को फिर बढ़ा दिया है। इस हमले को 2022 में दरजी कन्हैया लाल पर हुए हमले की तरह देखा जा रहा है। कन्हैया लाल की हत्या 2 मुस्लिमों ने कर दी थी। उन्होंने कन्हैया लाल का कैमरे के सामने गला रेत दिया था। इस मामले में कन्हैया लाल का परिवार आज भी न्याय का इन्तजार कर रहा है

  • Related Posts

    गंगेश सिंह को बनाया गया राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश  

      ब्यूरो संवाददाता / अशोक सागर  गोंडा । करनैलगंज के रहने वाले गंगेश सिंह को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन का स्टेट प्रेसीडेंस ऑफ उत्तर प्रदेश चुना गया…

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com