
पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार (26 मई 2025) को एक वीडियो साझा किया, जिसमें पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्वीकार किया कि फेसबुक के जरिए 90,000 लड़कियों का अपहरण हो चुका है। यह खुलासा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आया है, जिससे ममता बनर्जी की तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) सरकार पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बीजेपी ने इस वीडियो के जरिए दावा किया कि राज्य में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा खतरे में है।
वीडियो में एक पुलिस अधिकारी कहते हैं, “फेसबुक के माध्यम से अब तक 90,000 लड़कियों का अपहरण हुआ है।” इसके साथ ही एक अन्य मामले में एक छठी कक्षा की छात्रा को इंस्टाग्राम के जरिए ब्लैकमेल कर फंसाने की बात सामने आई है। बीजेपी ने इसे ममता सरकार की नाकामी बताया और कहा कि “बंगाल की बेटियाँ अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं।”
Under Mamata Banerjee’s rule, West Bengal has become a nightmare for women.🚨 Police admit: 90,000 girls kidnapped via Facebook alone👧 A Class 6 girl blackmailed after being trapped through InstagramThis is the horrifying reality — girls aren’t safe in their own homes.WB… pic.twitter.com/MRR0FoCh6j— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) May 26, 2025
पश्चिम बंगाल में पहले भी कानून-व्यवस्था को लेकर विवाद हो चुके हैं। बीजेपी नेताओं ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार अपराधों पर नियंत्रण में विफल रही है। खासकर, सोशल मीडिया के दुरुपयोग से होने वाले अपराधों ने चिंता बढ़ा दी है। बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “यह भयावह सच्चाई है कि बंगाल अब ‘बंगालर मेये’ (बंगाल की बेटियों) के लिए सुरक्षित नहीं है।”
इस वीडियो ने राज्य में कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर बहस को और तेज कर दिया है। इस वीडियो का बड़ा वर्जन आप यहाँ देख सकते हैं।