रिपोर्टर बने

पुलिस ने बार-बार किया मना, फिर भी वाह-वाही के लिए कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार नहीं मानी: RCB के जश्न समारोह में हुई 11 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, डिप्टी CM बोले- हमने तो कार्यक्रम 10 मिनट में निपटवा दिया था

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 जानें चली गईं, मगर कॉन्ग्रेस अब भी इस पर सफाई देने से नहीं थक रही हैं। अभी तक इस मामले में एक तरफा होकर बेंगलुरु पुलिस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, लेकिन हाल में जब ये बात सामने आई कि इस परेड को निकालने के लिए पुलिस ने मना किया था, तो सवाल उठने लगा कि अगर पुलिस की मनाही के बावजूद कार्यक्रम/परेड आयोजित हुआ इसमें कर्नाटक के कॉन्ग्रेस प्रशासन की गलती नहीं तो किसकी गलती है।

SPEECHLESS 💔 pic.twitter.com/qmqQOynOLs— BALA (@erbmjha) June 4, 2025

देख सकते हैं कि भगदड़ के बाद मौके पर पहुँचे क्रिकेट पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने वीडियो में इस बात की जानकारी दी कि उन्हें पता चला है कि बेंगलुरु पुलिस ने सुरक्षा कारणों से परेड को निकालने से मना किया था। उनके अलावा मीडिया में भी अगर देखें तो यही खबरें आ रही थी कि पुलिस ने परेड निकालने से सख्त मना कर दिया। पुलिस ने कहा था- कोई विजय परेड नहीं होगी। पार्किंग की जगह सीमित है, इसलिए लोगों को मेट्रो या बाकी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

दुखद बात ये है कि पुलिस प्रशासन द्वारा ये मना करने के बावजूद कॉन्ग्रेस ने अपनी वाह-वाही के लिए इस परेड को आयोजित करवाया। जब हादसा हो गया तब एक तरफ मुख्यमंत्री इस मामले पर कहते दिखे कि उन्हें इस मामले पर कोई राजनीति नहीं करनी। दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार स्वीकारते मिले कि ये सम्मान समारोह उन्हीं की सरकार की देखरेख में हुआ, लेकिन चूँकि भीड़ ज्यादा थी इसलिए इसे 10 मिनट में ही निपटवा दिया गया था।

अब इसी रवैये को देखते हुए भाजपा ने उन्हें घेरना शुरू किया है। उनका कहना है कि ये बात अच्छे से जानते हुए कि क्रिकेट प्रेमी अपनी पसंदीदा टीम के जीतने पर कैसे उत्साह दिखाते हैं, कैसे सड़कों पर जश्न मनाते हैं, सरकार ने सब जानते हुए लोगों की सुरक्षा को अनदेखा किया और केवल राजनीति साधी। कई नेता इस घटना पर मुख्यमंत्री का इस्तीफा माँग रहे हैं। मगर सीएम अपना बचाव इस घटना की तुलना दूसरी घटना से करके कर रहे हैं।

भाजपा नेता के बयानों पर अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने इस घटना को कमतर दिखाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, “मैं उनकी तुलना करके और यह कहकर इसका बचाव नहीं करने जा रहा हूँ कि यह यहाँ हुआ और वह वहाँ हुआ। कुंभ मेले में 50-60 लोग मारे गए थे। मैंने आलोचना नहीं की। अगर कॉन्ग्रेस आलोचना करती है, तो यह अलग बात है। क्या मैंने या कर्नाटक सरकार ने आलोचना की?”

उनके इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी का बयान आया। उन्होंने सलाह दी- “मै उन्हें सलाह देता हूँ कि वे महाकुंभ कि तुलना इस घटना से न करें। यह सरकार की विफलता है। जब वे विधान सौधा और चिन्नास्वामी स्टेडियन के सामने सम्मान समारोह आयोजित करना चाहते थे तो पुलिस अधिकारियों ने पहले ही सलाह दी थी कि दोनों जगह पर एक साथ सुरक्षा देना असंभव है, लेकिन उन्होंने इस सलाह को नजर अंदाज किया।”

  • Related Posts

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    हार्ट अटैक से ग्राम प्रधान की मौत

    गोंडा। परसपुर ब्लॉक के खरथरी गांव की प्रधान ज्योति मिश्रा (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके ससुर व पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्र ने बताया कि करीब तीन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com