रिपोर्टर बने

मेहदावल विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की सुनी समस्याएं ब्यूरो चीफ (संतकबीर नगर)-अनूप उपाध्याय

संतकबीरनगर।मेहदावल विधान सभा के विधायक अनिल त्रिपाठी ने सोमवार को क्षेत्र के दर्जनों गांव का भ्रमण किया और पार्टी कार्यकर्ताओं का हाल जाना। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने जनता से भी संवाद किया व उनकी समस्यायें सुनी। क्षेत्र की विभिन्न समस्यायों से क्षेत्र को लोगों ने विधायक को अवगत कराया। विधायक अनिल त्रिपाठी ने स्थानीय तहसील अन्तर्गत धर्मसिंहवा क्षेत्र की दर्जनों ग्रामसभाओं का भ्रमण किया व लोगों की समस्याएं सुनी। भ्रमण के दौरान विधायक पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी रुबरु हुए और इस दौरान उन्होने जनता की समस्याएं भी सुनी और उसे सुलझाने का आश्वासन दिया। विधायक अनिल त्रिपाठी ने स्थानीय तहसील की भाजपा कार्यकर्ता राजू पांडेय की बड़ी माता ग्राम सभा अतरीनानकार , देवराज शर्मा की माता ,अवधेश चौधरी के पिता,केचुआखोर में नागेश्वर शुक्ला , रैधरपार मे राघवेन्द्र उपाध्याय उर्फ लल्लू के के भाई व बेलराई में विशाल राय के बाबा के निधनोपरांत पर उनके घर पहुंचे व शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दौरान प्रधान नरेंद्र पांडेय, बृजेश चंद्र त्रिपाठी, धर्मराज अग्रहरि, अशोक राय,राजू पांडेय,शिवम पांडेय, बालगोविंद पांडेय, रामसुभग दूबे, मनोज जायसवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

  • Related Posts

    नेपाल से तस्करी में सारथी का काम कर रहीं नो रूट की बसें

    ब्यूरो चीफ रिपोर्टर / अशोक सागर  गोंडा। नेपाल से तस्करी में नो रूट की बसें सारथी का काम कर रही हैं। देवीपाटन मंडल के दो जिलों से जुड़ी नेपाल की…

    फिरोजपुर तरहर में डॉ एजाज़ अहमद ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

    संवाददाता – अशोक सागर गोंडा । ग्राम पंचायत फिरोजपुर तरहर में रविवार को डॉ एजाज़ अहमद ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । इसमें स्थानीय ग्रामीणों और आसपास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com