रिपोर्टर बने

‘AAP का शासन आप-दा काल, कोरोना में लोग ऑक्सीजन के लिए भटक रहे थे तो ये शीशमहल बनवा रहे थे’: PM मोदी ने बोला हमला, नमो भारत सहित दिल्ली को दी ₹12000 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली को नमो भारत ट्रेन के नए खंड की सौगात दी है। उन्होंने साहिबाबाद से अशोकनगर के बीच नमो भारत RRTS का उद्घाटन किया है। उन्होंने दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का नया हिस्सा भी चालू किया है। उन्होंने एक नए मेट्रो लाइन का शिलान्यास भी किया है। पीएम मोदी ने दिल्ली में ₹12000 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने इसके बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर हमला भी बोला। पीएम मोदी ने AAP पर 10 वर्ष बर्बाद करने का भी आरोप लगाया।

दिल्ली के विकास को मिली नई रफ्तार…पीएम श्री @narendramodi ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नमो भारत ट्रेन में यात्रा कर बच्चों से संवाद भी किया।#MetroRevolutionInIndia… pic.twitter.com/gDGiQUxESr— BJP (@BJP4India) January 5, 2025

पीएम मोदी ने सबसे पहले दिल्ली से मेरठ के बीच बन रही RRTS नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के खंड का उद्घाटन किया। यह 13 किलोमीटर लंबा है। इसी के साथ कुल 82 किलोमीटर वाले इस रूट पर अब 55 किलोमीटर का रूट चालू हो चुका है। पीएम मोदी ने इस दौरान RRTS में यात्रा भी की। उन्होंने RRTS में स्कूली बच्चों से मुलाक़ात की और उनकी बनाई पेंटिंग्स भी देखी। पीएम मोदी ने दिल्ली में जनकपुरी और कृष्णा पार्क को जोड़ने वाले 2.8 किलोमीटर लम्बे मेट्रो रूट का भी उद्घाटन किया।

यह रूट मैजेंटा लाइन पर है। इसे ₹1200 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने दिल्ली में मेट्रो निर्माण के फेज-IV के तहत बनाई जा रही रिठाला-कुंडली लाइन की आधारशिला भी रखी। इसे ₹6000 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। पीएम मोदी ने सेन्ट्रल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टिट्यूट की आधारशिला भी रखी है। इसे ₹185 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा और इसमें OPD, IPD और ट्रीटमेंट ब्लॉक होंगे। पीएम मोदी ने इसके बाद दिल्ली के रोहिणी में एक रैली को भी संबोधित किया।

पीएम मोदी ने इस रैली में कहा कि आने वाले 25 साल दिल्ली और भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि इन 25 सालों में हम अपनी आँखों के सामने विकसित राष्ट्र की यात्रा देखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी के रूप में बनाना है। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही दिल्ली को विकसित कर सकती है। उन्होंने दिल्लीवासियों से आग्रह किया कि वह आगे विधानसभा चुनाव में भाजपा को अवसर दें। उन्होंने इसके बाद दिल्ली में सत्ताधारी AAP पर भी हमला बोला।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 साल दिल्ली में आपदा से कम नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इसलिए अब दिल्ली में अब एक ही आवाज गूँज रही है कि आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में भी लोग विकास की धारा चाहते हैं और उनका विश्वास भाजपा पर है। पीएम मोदी ने भाजपा को सुशासन लाने और सपनों को पूरा करने वाली पार्टी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कमल खिलने वाला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दे।

रोहिणी की रैली में पीएम मोदी ने केजरीवाल के शीशमहल को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, जब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे। तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीश महल बनवाने पर था। इन्होंने शीश महल का भारी भरकम बजट बनाया। यही इनकी सच्चाई है… इन्हें दिल्ली के लोगों का कोई परवाह नहीं है।” पीएम मोदी ने कहा कि AAP सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में AAP के काम नहीं बल्कि कारनामों का हिसाब होना है।

दिल्ली पर आप-दा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती…केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती… ये कितने बड़े झूठे हैं…इसका उदाहरण इनका शीशमहल है।आज ही एक बड़े अखबार ने CAG रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है।– पीएम…— BJP (@BJP4India) January 5, 2025

पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली पर आप-दा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती…केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती… ये कितने बड़े झूठे हैं…इसका उदाहरण इनका शीशमहल है।” पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के भीतर जितनी भी व्यवस्थाएँ बढ़िया चल रही हैं, वह केंद्र सरकार की हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो से जैसे ही गलियों में जाइए तो रोड में गड्ढे और सीवर बहता दिखता है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में हर सीजन को AAP ने AAP-दा काल बनाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोगों को मनाने के तरीके भी बताए।

  • Related Posts

    गोंडा , सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष

    गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस…

    हार्ट अटैक से ग्राम प्रधान की मौत

    गोंडा। परसपुर ब्लॉक के खरथरी गांव की प्रधान ज्योति मिश्रा (30) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके ससुर व पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्र ने बताया कि करीब तीन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com