गोंडा । लखनऊ मार्ग पर भंभुआ गन्ना समिति के सामने शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते श्रद्धालुओं से भरी पिकअप से अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में इटियाथोक के हरदिया गांव निवासी बृज बहादुर गोस्वामी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
बृज बहादुर गोस्वामी, पत्नी मंजू समेत गांव के 15 लोगों के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए पिकअप से प्रयागराज गए थे। शुक्रवार भोर लौटते समय भंभुआ गन्ना समिति के सामने कोहरे में अनियंत्रित अज्ञात वाहन की पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में बृज बहादुर की मौके पर मौत हो गई। उनकी पत्नी मंजू (27), पिकअप चालक राकेश कुमार (40), भागदेवी (41), प्रीति (40), रामरति (40), कृष्णावती (50), शिव शंकर (50), रिंकू (16), कन्हई (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी करनैलगंज पहुंचाया गया। डॉ. अनुज ने बताया कि मंजू को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।