गोंडा । बस स्टेशन के सामने बृहस्पतिवार को आधी रात को बलरामपुर के पचपेड़वा के रामकुमार अपने गांव के 12 लोगों के साथ सड़क पर बैठे बस का इंतजार कर रहे थे। बताया कि 26 जनवरी को वह महाकुंभ गए थे। किसी तरह बृहस्पतिवार रात आठ बजे गोंडा पहुंचे, रात 12:30 बजने को हैं, लेकिन अभी तक बलरामपुर के लिए बस नहीं मिली। कहा जा रहा है कि इंतजार करिए, बस आने पर भेजा जाएगा। पयागपुर जाने के लिए देर रात मोड़ पर बस का इंतजार कर रहीं सावित्री ने बताया कि खड़े-खड़े पैर दर्द करने लगे। अभी तक बस नहीं मिली। पता नहीं कब बस आएगी और कब घर पहुंचेंगे। मोबाइल भी बंद हो गया है। परिजन परेशान होंगे।
दरअसल, गोंडा डिपो की 25 बसें अभी तक प्रयागराज से नहीं लौटी हैं। इससे श्रद्धालुओं को वापसी में समस्या हो रही है। शुक्रवार दोपहर निजी वाहनों के साथ ही अयोध्या डिपो की बसों से श्रद्धालु गोंडा पहुंचे। यहां से आगे जाने के लिए लोगों को दिन में भी घंटों तक वाहन का इंतजार करना पड़ा।
रोडवेज के एआरएम कपिल देव का कहना है कि 25 बसें अभी भी प्रयागराज में फंसी हुई हैं। लोकल रूटों पर 52 बसें लगाई गई हैं। शुक्रवार को प्रयागराज के लिए दो बसें भेजी गई हैं।