
ब्यूरो रिपोर्टर बहराइच / वीरेन्द्र आर्या
बहराइच। जिला कारागार बहराइच में शुक्रवार को गैर इरादतन हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ने धारदार हथियार से अपना गला रेत दिया जब पहरेदार ने उसे घायल अवस्था मे देखा तो जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए आनन फानन में पुलिस अभिरक्षा में उसे मेडिकल कालेज भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया कैदी को जमानतदार न मिलने पर यह कदम उठाया। श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना क्षेत्र के बबरापुर गांव निवासी ननके उर्फ नान करने 23 वर्ष बहराइच जिला कारागार में गैर इरादतन हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी है वह 7 दिसंबर को जेल में बंद हुआ था उसने शुक्रवार शाम को 7:00 बजे जेल के शौचालय में धारदार हथियार से अपना गला रेतकर जान देने की कोशिश की। ड्यूटी पर मौजूद पहरेदार काफी देर बीतने के बाद भी कैदी के बाहर ना आने पर शौचालय के पास पहुंचे तो उसे घायल अवस्था में तड़पते हुए पड़ा देखा तो पहरेदार ने जेल प्रशासन के उच्च अधिकारियों को सूचना दी इससे जेल में हड़कंप मच गया जेल प्रशासन की अभिरक्षा में से एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है जिला कारागार के जेलर अजय झा ने बताया कि बैरक से कैदी शौच के लिए गया था ।