
*खलीलाबाद प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद के धमैचा आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी.
*जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद के आवास पहुंच व्यक्त किया शोक संवेदना.*
*शोक संतृप्त परिजनों को डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बंधाया ढांढस.*
*बीते दिनों पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राना का लिवर इंफेक्शन से लखनऊ हॉस्पिटल में हुई थी आकस्मिक मौत.*
*संतकबीरनगर:-सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवम् जिले में समाजसेवा के स्तंभ डा उदय प्रताप चतुर्वेदी शनिवार को खलीलाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक स्व द्वारिका प्रसाद और खलीलाबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद के पैतृक आवास धमैचा गांव पहुंचे। जहां पिछले दिनो पूर्व विधायक के पुत्र और प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद के छोटे भाई संजय राणा का आकस्मिक निधन हो गया था।जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने धमैंचा गाव पहुंच कर प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद और उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया। विदित है कि पिछले दिनो प्रमुख प्रतिनिधि के छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राणा के निधन के बाद बिडहर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। स्व राणा के दाह संस्कार के अवसर पर बिडहर घाट पर लोगो का तांता लगा था। तब से लेकर आज भी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आवास पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रमुख प्रतिनिधि के आवास पर पहुंचे डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया। डा उदय ने कहा कि जीवन और मृत प्रकृति की प्रवृति है। नियति ने असमय जहां समाज से एक होनहार युवा को हमसे दूर कर दिया वहीं परिवार के प्रिय सदस्य को उनसे छीन लिया। उन्होंने कहा कि स्व संजय के निधन से परिवार और समाज को बड़ी क्षति पहुंची है। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि दुख के इस बड़े संकट में वह परिवार के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र यादव, शंकर यादव, पिंटू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।*