रिपोर्टर बने

बंकर में जाकर फिर छुपा अयातुल्ला खामेनेई, इस बार परिवार भी साथ: जान बचाने बीच में आया अमेरिका, इजरायल ने कहा- उससे मत करो बात, वहाँ आतंक को बढ़ाने वाली सरकार

ईरान-इजरायल के बीच जारी भयानक युद्ध के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई परिवार समेत बचने के लिए बंकर में चले गए हैं। इजरायल लगातार ईरान के परमाणु और मिसाइल के ठिकानों को निशाना बना रहा है। वहीं ईरान ने भी मिसाइल से तेलअवीव पर हमले किए हैं।

अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की इजरायली कोशिश पर वीटो लगा दिया है। अमेरिका अधिकारी ने इसका दावा किया है। इजरायल ने अमेरिका को अपने प्लान के बारे में बताया था जिसके तहत वह खामेनेई को मारना चाहता था। इस पर व्हाइट हाउस ने रोक लगा दिया है। अमेरिका का मानना है कि खामेनेई की हत्या से ईरान का रूप ज्यादा विकराल हो जाएगा और इस संघर्ष को रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा।

इजरायल और ईरान के बीच जारी भयानक जंग के बीच भारतीय छात्रों को ईरान से सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने तेहरान में भारत के दूतावास से भारतीय छात्रों को आर्मेनिया की नॉर्डुज़ सीमा तक पहुँचाने की अनुमति दे दी है। भारतीय दूतावास कश्मीर के कई छात्रों सहित भारतीय छात्रों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आर्मेनिया भेज रहा है।

इस बीच तेहरान स्थित भारतीय दूतावास लगातार भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी लोगों के संपर्क में है। यहाँ तक कि कई छात्रों को ईरान के भीतर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसने तेहरान में कुद्स फोर्स, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और ईरानी सेना के कई हथियार उत्पादन करने वाले ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इजराइल और ईरान ने रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह (16 जून 2025) तक मिसाइल हमलों में तेजी आई है। युद्ध विराम के लिए अंतरराष्ट्रीय अपीलों को नजरअंदाज करते हुए दोनों एक-दूसरे पर बम बरसा रहे हैं।

कतर-ओमान की मध्यस्थता की कोशिश को लगा झटका

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर और ओमान की मध्यस्थता को झटका लगा है। ईरान ने इन देशों को बता दिया है कि जब तक इजरायल के हमले जारी रहेंगे, वह सीजफायर समझौता नहीं कर सकता। एजेंसी के मुताबिक ईरान ने कहा है कि वो पहले इजरायल को जवाब देगा फिर समझौते पर बात करेगा।

तेहरान ने इजराइल पर अपनी तेल रिफाइनरियों को निशाना बनाने और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के खुफिया प्रमुख और दो अन्य वरिष्ठ जनरलों की हत्या करने का आरोप लगाया। ईरान ने यह भी कहा कि हवाई हमलों में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया।

वहीं ईरान ने भी इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। सोमवार (16 जून 2025) सुबह तेलअवीव पर मिसाइलों से हमले में 3 लोगों की मौत की खबर है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। इससे इमारतों को काफी नुकसान पहुँचा है।

ईरानी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक पिछले 3 दिनों में इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या 224 हो गई है, जबकि 1,277 लोग घायल हुए हैं। हालाँकि अधिकारियों ने यह साफ नहीं किया है कि मरने वालों में कितने नागरिक हैं और कितने सुरक्षाकर्मी।

वहीं इजरायल ने कहा कि तेहरान ने शुक्रवार से 270 से अधिक मिसाइलें लॉन्च की हैं। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, अधिकांश को इजरायल की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया था, लेकिन 22 मिसाइल आवासीय क्षेत्रों में गिरा जिससे 14 लोग मारे गए और 390 अन्य घायल हो गए।

  • Related Posts

    पेपरलेस होगी जनगणना, जाति के आँकड़े भी किए जाएँगे इकट्ठा, घर से लेकर रोजगार तक हर डिटेल होगी दर्ज: जानिए कौन से नए सवाल पूछे जाएँगे, कितनी लंबी होगी प्रक्रिया

    भारत के इतिहास में पहली बार 2027 की जनगणना डिजिटल तरीके से होने जा रही है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन 16 जून 2025 को जारी किया गया ।…

    ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों की

    कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की नई आरक्षण सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह नई सूची राज्य की सत्तारूढ़ ममता बनर्जी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com