रिपोर्टर बने

बलिया: टाइफाइड से पीड़ित कांस्टेबल अभय पटेल का निधन,

बलिया। जिले के दुबहड़ थाना पर तैनात कांस्टेबल अभय पटेल की मौत की खबर से पुलिस विभाग और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं। अभय कुछ दिनों से टाइफाइड से पीड़ित थे और इलाज के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ गई। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जानकारी के अनुसार, अभय पटेल प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे। जैसे ही परिवार को उनकी मौत की खबर मिली, वे बलिया के लिए रवाना हो गए। अभय की शादी अगले महीने होनी थी, जिसकी तैयारियाँ परिवार बड़े उत्साह से कर रहा था। अचानक हुए इस हादसे ने घर के माहौल को मातम में बदल दिया।

थाने और इलाके में शोक की लहर

दुबहड़ थाना पर सहकर्मी पुलिसकर्मी और अधिकारी अभय की मौत से स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि अभय बेहद मिलनसार और जिम्मेदार पुलिसकर्मी थे। जिन लोगों ने उनके साथ काम किया, वे उनकी समयनिष्ठा और सौम्य व्यवहार को हमेशा याद करेंगे।

इलाके में भी इस घटना की चर्चा है। जिन लोगों को अभय की शादी की खबर थी, वे इस हादसे को सुनकर और अधिक व्यथित हैं।

शादी से पहले मौत ने छीन लिया परिवार का सपना

परिजनों का कहना है कि अभय की शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं। रिश्तेदार और नाते-रिश्तेदार भी इस खुशी के मौके पर शामिल होने के लिए तैयार हो रहे थे। लेकिन अब यह सपना टूट चुका है। परिवार और रिश्तेदारों की आँखों में आंसू हैं और गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

सहकर्मियों और दोस्तों की श्रद्धांजलि

थाने के पुलिसकर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अभय की कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। उनके दोस्त और सहकर्मी सोशल मीडिया पर भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

  • Ajay Gupta

    Bureau chief

    Related Posts

    ससुर की हत्या के मामले में बहू को उम्रकैद, तीन बेटे बरी

    संपत्ति विवाद में लाठी-डंडे से पिटाई कर की थी हत्या, अदालत ने दोषी बहू पर ₹1.10 लाख का जुर्माना भी लगाया बलिया। जिले की अदालत ने सहतवार थाना क्षेत्र में…

    बलिया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बड़ा बयान

    लिव-इन रिलेशन से बचने की दी सलाह — कहा, “15–20 साल की बेटियां बच्चे लेकर खड़ी हैं, ये हमारी पढ़ाई नहीं है ” बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com