पुलिस ने तीन पीली धातु की चेन व अपाचे बाइक बरामद की
देवरिया।जनपद देवरिया की कोतवाली पुलिस ने बीती रात चेन स्नैचिंग से जुड़े चार मामलों का सफल खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन पीली धातु की चेन व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संदीप उर्फ बाघ पुत्र रामनवल प्रसाद निवासी ग्राम बरौली, थाना भलुवनी, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। मुखबिर की सूचना पर उसे वेलडाड़ रोड के पास से दबोचा गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चार चेन स्नैचिंग के मुकदमे दर्ज थे। बरामद सामान को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध नियमित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इस सफलता पर स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली है और शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।








