रिपोर्टर बने

भिटहां में शिक्षाविद् पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी की छठवीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

संतकबीरनगर। शिक्षाविद् पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी की सातवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भिटहां में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों में वस्त्र, फल, मिष्ठान और नकदी का वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी ने जिले ही नहीं, बल्कि आसपास के जनपदों में भी शिक्षण संस्थानों की आधारशिला रखकर युवाओं को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभाई। जब जिले में शिक्षण संस्थानों की भारी कमी थी, उस समय उन्होंने शिक्षा के प्रसार का संकल्प लिया और कई संस्थानों की स्थापना कर बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर दिलाया।

 

पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि जब जिले के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता था, तब पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी ने उनकी कठिनाइयों को समझते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया। उनकी देन है कि जिले में शिक्षा का स्तर आज बेहतर हुआ है।

 

डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि उनकी प्रेरणा और संस्कारों से आज शिक्षा और सेवा की परंपरा आगे बढ़ रही है। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी अपने कार्यों और योगदान के कारण हमेशा लोगों की यादों में जीवित रहेंगे।

 

कार्यक्रम में भजन गायक गोरखनाथ मिश्र की मंडली ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

 

इस मौके पर पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, जनार्दन चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष नीतू सिंह, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खां, आलोक यादव सोनू, नित्यानंद यादव, राहुल यादव, प्रदीप सिंह, बनर्जी लाल अग्रहरि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

    देवरिया।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…

    कानपुर में तैनात सीओ पर 100 करोड़ का भ्रष्टाचार केस, गृह विभाग सख्त

    उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। कानपुर में तैनात डिप्टी एसपी और पीपीएस अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक संपत्ति के गंभीर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com