कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के अब्दुल चक गांव की घटना, कई गंभीर हालत में रेफर

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के अब्दुल चक गांव में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 35 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मची भगदड़ के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। गांव के सैकड़ों लोग हर वर्ष की तरह इस बार भी मूर्ति विसर्जन के लिए दो किलोमीटर दूर स्थित पटेरा घाट पहुंचे थे। जैसे ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ, पास के पेड़ों पर बने मधुमक्खियों के छत्तों से अचानक झुंड निकलकर भीड़ पर टूट पड़ा। देखते ही देखते वहां मौजूद लोग डंक का शिकार होने लगे।
चश्मदीदों के अनुसार, मधुमक्खियों के डर से लोग घाट छोड़कर खेतों और नजदीकी रास्तों की ओर भागने लगे, लेकिन झुंड ने पीछा नहीं छोड़ा और कई लोगों को रास्ते में भी डंक मारते रहे।हमले में घायल ग्रामीणों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कई लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर शाम तक अधिकांश घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई, जबकि कुछ मरीज अभी भी चिकित्सकीय निगरानी में हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। रामकोला थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को उचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि घाट क्षेत्र से मधुमक्खियों के छत्तों को हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।







