रिपोर्टर बने

देवरिया में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने संभाली कमान

देवरिया। पिछले 20 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जलभराव, पेड़ों के गिरने और यातायात बाधित होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आगे भी भारी वर्षा की आशंका जताई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल स्वयं सड़कों पर उतरीं और नगर क्षेत्र समेत आसपास के प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव की स्थिति, नालियों की सफाई, यातायात व्यवस्था और बिजली आपूर्ति का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

डीएम ने यातायात पुलिस को आदेश दिया कि मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति न बनने दें और सभी अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर हालात की निगरानी करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम की अपील – “घर में रहें, सतर्क रहें”

जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने नागरिकों को बिजली गिरने से सावधान रहने, पेड़ों, बिजली के खंभों और खुले स्थानों से दूर रहने की सख्त सलाह दी। उन्होंने अपील की कि लोग अपने बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखें।

युद्धस्तर पर राहत कार्य

डीएम मित्तल ने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम—एसडीएम, सीओ, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी—फील्ड में मौजूद हैं और युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है। उन्होंने कहा, “जनता को राहत पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।”

  • Ajay Gupta

    Bureau chief

    Related Posts

    वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

    देवरिया।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…

    कानपुर में तैनात सीओ पर 100 करोड़ का भ्रष्टाचार केस, गृह विभाग सख्त

    उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। कानपुर में तैनात डिप्टी एसपी और पीपीएस अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक संपत्ति के गंभीर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com