मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तत्काल राहत कार्य के निर्देश, प्रभावित किसानों व आमजन को मिलेगी मदद
देवरिया। शनिवार को आई तेज आंधी और तूफानी बरसात से देवरिया जनपद के कई हिस्सों में किसानों की फसलों और आमजन की संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ। पेड़ गिरने, बिजली पोल टूटने और छतें उड़ने से जनजीवन प्रभावित रहा।
इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल सर्वे कर राहत और मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम बनाकर खेतों और प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया जाए तथा किसानों और अन्य पीड़ित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता पहुंचाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में प्रत्येक पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने बिजली आपूर्ति बहाल करने और गिरे हुए पेड़ों को हटाने के लिए भी संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने भी मुख्य सचिव को पत्र लिखकर देवरिया जनपद में हुए नुकसान का आकलन कर प्रभावित किसानों एवं आमजन को तत्काल राहत और मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।







