एम.आई. एकेडमी निकट तिनहरी माफी ,बिगरा अव्वल संत कबीर नगर में 27 सितम्बर को मासिक टेस्ट का आयोजन किया गया था| जिसमें निम्न बच्चों ने प्रथम परिणाम हासिल किया है|
कक्षा 1st – सर्वेश कुमार (38)
कक्षा 2nd – एंजल(74)
कक्षा 3 rd -ज्योतिका यादव (70)
कक्षा 4th – आंचल चौरसिया (78)
कक्षा 5th – नंदनी कुमारी (90)
कक्षा 6th – समीरा खातून (78)
कक्षा 7th- शालिनी(86)
कक्षा 8th – राजवीर वरुण और ईशा दास (78),(78)
कक्षा 9th- सौम्या मौर्या (74)
कक्षा 10th – नितिन वरुण (78)
उपरोक्त सभी बच्चों को आज पुरस्कृत किया गया ।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि बच्चों को निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए निरंतर अभ्यास करने से सफलता के अवसर बढ़ जाते हैं
इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक प्रवेश कुमार वरुण, प्रबंध निर्देशिका महिमा प्रताप वरुण, प्रिंसिपल अवधेश कुमार यादव काउंसलर साक्षी गोंड, डायरेक्टर राज कुमार वरुण और अध्यापक / अध्यापिकाएं आनंद किशोर, नितेश प्रियदर्शी, आदित्य प्रताप, सुमित भारती , संजना प्रजापति, मिलिंदी भारती, मारिया हबीब, सना परवीन, मरियम हबीब, चंदा पांडेय, शिवांगी वरुण और अभिभावक फूल चंद वरुण, ध्रुव चंद, संजय यादव, आनंद मौर्या, रमेश चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे







