पानी में बदबू आने पर मरीजों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
देवरिया। देवरिया के महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के ओपीडी वार्ड के पांचवीं मंजिल पर स्थित बड़ी पानी की टंकी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से परिसर में सनसनी फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के मरीज और उनके परिजन पहले ही पानी में बदबू आने की शिकायत कर चुके थे। इस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को टंकी से बाहर निकालकर जांच में जुट गए।
अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही से मरीजों और परिजनों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग इस घटना को गंभीर मानते हुए अस्पताल में पानी की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों ही मामले की जांच में जुटे हैं और प्रारंभिक कार्रवाई के बाद शव की शिनाख्त करने की कोशिशें जारी हैं।







