देवरिया। थाना भटनी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि ‘अफताब अंसारी’ नामक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान आफताब आलम अंसारी, पुत्र महबूब आलम अंसारी, निवासी नूरीगंज, थाना भटनी, जनपद देवरिया के रूप में की।
थाना भटनी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या आपत्तिजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







