कानपुर: दीपावली के त्योहार पर घर लौट रहे एक मजदूर की ट्रेन में भीड़भाड़ के कारण दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुशीनगर के रवीन्द्र नगर, पडरौना, धरमपुर बुजुर्ग निवासी 32 वर्षीय ज्ञानेंद्र कुमार गोंड के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, ज्ञानेंद्र बड़ोदरा स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करते थे। वह अपने परिवार — पत्नी रानी और आठ माह के बेटे देवेश के पास दीपावली मनाने के लिए जा रहे थे। तीन भाइयों में सबसे बड़े ज्ञानेंद्र के छोटे भाई जैनेंद्र और पीयूष हैं।
शनिवार शाम ज्ञानेंद्र अपने दो साथी मिंटू पाल और श्रीप्रसाद के साथ बड़ोदरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में सवार हुए। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण उनकी स्थिति बिगड़ने लगी।
रविवार शाम जब ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची, तो अतिरिक्त यात्रियों के चढ़ने से कोच में जगह लगभग नहीं रही। इस दौरान ज्ञानेंद्र की हालत गंभीर हो गई। साथी यात्रियों ने जीआरपी की मदद से उन्हें लोको अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों का आरोप है कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण ही ज्ञानेंद्र की दम घुटने से मौत हुई। घटना ने न केवल परिवार को शोकाकुल किया है, बल्कि यात्रियों में भी ट्रेन सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।







