सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक व्यक्ति की अजीबोगरीब शिकायत ने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। सोमवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान मेराज नामक व्यक्ति ने अधिकारियों के समक्ष लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे डराती है।
मेराज ने आवेदन में कहा कि उसकी पत्नी रात में रूप बदलकर नागिन बन जाती है और उसे जान से मारने की कोशिश करती है, लेकिन उसके जाग जाने से अब तक सफल नहीं हो पाई है।
अधिकारियों ने पहले तो यह शिकायत पढ़कर हैरानी जताई, फिर मामले को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा मानते हुए संबंधित विभाग को जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मेराज की यह शिकायत पूरे परिसर में चर्चा का विषय बनी रही। कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास से जोड़कर देखा, तो कुछ ने मेराज की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए।







