कानपुर। शहर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। शादी के सिर्फ पाँच महीने बाद ही एक महिला अपने प्रेमी के साथ नौ लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। मामला तब और चौंकाने वाला हो गया जब फरार होने से पहले महिला ने अपने पति के अवैध हथियारों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल कर दीं।
वायरल तस्वीरों में पति को अवैध हथियारों के साथ देखा जा सकता है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पत्नी की जगह अब पति की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी। घटना ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है और पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की तकनीकी जांच भी करवा रही है।







