देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।
कॉलेज परिसर में स्थित पानी की टंकी में एक अज्ञात शव मिलने के बाद शासन ने यह कार्रवाई की है। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी और जांच के आदेश के साथ ही प्रशासनिक जिम्मेदारियों पर भी सवाल उठे थे।घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उन्हें अब महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यालय, लखनऊ से संबद्ध किया गया है।
वहीं, कॉलेज की कार्यप्रणाली को सुचारू रखने के लिए डा० रजनी, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी विभाग, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, एटा को कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में देवरिया मेडिकल कॉलेज का कार्यभार अग्रिम आदेशों तक सौंपा गया है।डीएम दिव्या मित्तल ने घटना के बाद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था और टंकी को सील कराते हुए जांच समिति गठित की थी, जिसमें सीडीओ, सीआरओ, एसीएमओ और सीओ सिटी को सदस्य बनाया गया है।जांच समिति को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे। प्रशासन इस पूरे मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।







